Hello

हैलो ,

आपका मेरी इस वेबसाइट/ब्लॉग पर ❤️ से Welcome 🤗

क्या कभी आपने सोचा है कि जिस ब्रह्मांड में हम सब रहते हैं उसका आकार कितना बड़ा होगा ?

शायद हाँ, शायद ना!

अगर आपने सोचा तो क्या पाया कि हम कितने बड़े या छोटे हैं। हमारी खुद के बारे में क्या समझ है ? अगर आप एक किताब का पन्ना लें और उस पन्ने में कहीं भी पेन या पेंसिल से एक बिंदु बनाये तो उस बिंदु के आकार का शायद हमारा सौर मंडल हो जिसमे एक ग्रह हमारी धरती है और उस धरती पर वो जीवन है जिसके हम साक्षी हैं।

तो कुछ ये है हमारी हकीकत और हमारे पृथ्वी की। मगर सबसे अचरज की बात तो ये है कि जिस तरह का जीवन इस धरती पर है अभी तक किसी भी वैज्ञानिक को कहीं भी इतना समृद्ध और खूबसूरत जीवन देखने को नहीं मिला।

इस तरह मानव समाज एक अद्भुत और अनुपम जीवन का सबसे सुंदर प्रमाण है। और हम सभी प्राणी जो आज अभी इस धरती पर अपना जीवन जी रहे हैं हम कह सकते हैं कि सबसे भाग्य शाली जीव हैं।

मानव जीवन बड़े यत्नों के बाद मिलता है। और ये जो जीवन आपको मिला है, जो जिंदगी आपको मिली है बड़ी ही खूबसूरत जिंदगी मिली है। ईश्वर को, अपने परमपिता परमेश्वर को धन्यवाद दीजिए कि आपको ऐसे मनोहारी जीवन को जीने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

जीवन को आप जो बनाना चाहे वो बना सकते है। ऐसा होता है मानव जीवन। तो क्यों ना इसे हम कई तरह के रसों से भरें और एक सुंदर जीवन जिएं। जीवन को सुंदर बनाने के लिए कई विधाओं की जरूरत होती है। और इन विधाओं को हम सीख सकते हैं।

जीवन का सबसे सरल नियम ये है कि इसे खुलकर जिएं। पूरी सकारात्मकता से जिएं।

तो मेरे प्यारे दोस्त आओ,

आओ मेरे साथ और हम तुम कुछ शेयर करें। कुछ किस्से कुछ कहानियां। कुछ सुने, कुछ सुनाई बातें। कुछ कही, कुछ अनकही बातें।

ये जिंदगी हसीन है और इसे हसीन बनाना ही इस वेबसाइट/ब्लॉग का सबसे बड़ा मकसद है।

फिर से एक बार, आपका ❤️ से Welcome 🤗

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *